Menu
blogid : 25416 postid : 1298644

बेटे भी आजकल विदा ही हो जाते हैं..

A Doctor Poet
A Doctor Poet
  • 2 Posts
  • 1 Comment

बेटे भी आजकल विदा ही हो जाते हैं
दे कर माँ बाप को एक कागज़ का टुकड़ा, जिस पर लिखा होता है एक फोन नंबर।
जल्दी जल्दी घर आने की एक दिलासा।
और सेट होते ही अपने पास बुला लेने का एक आशा।
वो कमरा अब अक्सर खाली रहता है बस दीवारों पर चिपके तेंदुलकर और ब्रूस ली आपस में बतिया लेते हैं कभी।
हिन्दी और इंग्लिश गानों की कैसेट्स जिनसे चिढ़ कर माँ फेंक देने की धमकी देती थीं आज भी बाकायदा साफ़ होती हैं कपड़े से।
घर में सालों से रखे हैं अब भी
स्टोर रूम में एक बैट
और दो रैकेट।
छत के टीन शेड में वो ज़ंग लगी साइकिल भी जिसकी चैन ना जाने कितनी बार पिताजी ने चढाई थी।
आँगन में वो पुरानी बाइक आज भी एक पुरानी चादर से ढकी है जिसे ज़िद करके कितनी दफा मैकेनिक के पास भेजा गया था मॉडिफाइड करने।
डम्बल और लकड़ी की बेंच आज भी माँ ने कबाड़ी को नहीं बेचे,
और
छत के कड़े से चेन बाँध कर कसरत करने का जुगाड़ जो अब पेंडुलम सा हिलता रहता है, शायद समय को आगे नहीं पीछे और पीछे अतीत में ले जाता है रोज़।
…………….बेटे भी तो विदा हो ही जाते हैं आजकल…….

Tags:      

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh